मुजफ्फरपुर, जनवरी 16 -- मोतीपुर। अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय पश्चिमी को स्थानांतरित करने के लिए शुक्रवार को जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, अनुमंडल न्यायिक पदाधिकारियों की टीम ने नरियार नवादा मन के समीप भूमि का सत्यापन किया। भू-अर्जन पदाधिकारी ने बताया कि अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय बनाने के लिए करीब छह एकड़ जमीन के अधिग्रहण करने की प्रक्रिया चल रही है। पूर्व में भी रतनपुरा सहित अन्य जगहों के भूमि का भौतिक सत्यापन किया गया था, लेकिन अब तक अधिग्रहण नहीं हो सका है। उन्होंने सीओ और अंचल अमीन से भूमि से संबंधित जानकारी ली। उन्होंने सीओ को सत्यापित भूमि से संबंधित अभिलेख भू-अर्जन कार्यालय में भेजने का निर्देश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...