मऊ, सितम्बर 15 -- मुहम्मदाबाद गोहना। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खैराबाद निवासी अमित कुमार विश्वकर्मा द्वारा नौकरी के नाम पर फरसरा बुजुर्ग थाना दोहरीघाट निवासी नवनीत कुमार राय को जून 2024 में पैसा दिया था। नौकरी नहीं दिलाने तथा पैसा वापस नहीं करने को लेकर पीड़ित ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। न्यायालय के आदेश के क्रम में स्थानीय उप निरीक्षक वैभव कुमार पांडे एवं उप निरीक्षक मंजेश आदि पुलिस कर्मियों ने नवनीत कुमार राय के घर जाकर डुगडुगी पीटवाकर 82 की नोटिस चस्पा किया। उप निरीक्षक वैभव कुमार पांडे ने बताया कि अगर जल्द ही न्यायालय में नहीं पेश होते हैं तो निश्चित रूप से आगे भी कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...