फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 26 -- फर्रुखाबाद । नेहरू रोड पर हुए सड़क हादसे के मामले में न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। शहर कोतवाली क्षेत्र के खड़ियाई निवासी महेंद्र कुमार बाथम दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा कि 31 अक्टूबर की शाम करीब 7 बजे के करीब उसके पिता श्याम सुन्दर घर लौट रहे थे। इसी दौरान नेहरू रोड पर तेज रफ्तार वाहन चालक ने उसके पिता को टक्कर मार दी थी । हादसे में उनके कूल्हे की हड्डी टूट गई थी। जिससे उनकी हालत गंभीर हो गई । उनका इलाज एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाकर कराया जा रहा है। आरोप है कि घटना के बाद कोतवाली में तहरीर देने के बावजूद भी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई । पुलिस अधीक्षक से भी शिकायत की थी । न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...