हरदोई, दिसम्बर 31 -- सुरसा। थाना क्षेत्र में डायल 112 पीआरबी वाहन की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई थी। मृतक की पत्नी रेखा देवी ने मामले में न्यायालय के आदेश पर अज्ञात चालक पर रिपोर्ट लिखाई है। रेखा देवी पत्नी स्वर्गीय नीरज कुमार निवासी ग्राम गुलरिहापुरवा थाना साण्डी ने अपर सिविल जज की कोर्ट में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया है। बताया कि 31 अगस्त को उनके पति नीरज कुमार अपनी पुत्री जान्हवी की दवा लेने बाइक से हरदोई जा रहे थे। ढोलिया चौराहे के पास डायल 112 की गाड़ी संख्या यूपी 32 डीजी 2715 के चालक ने बिना हार्न व संकेत दिए लापरवाही से वाहन बैक किया। इससे बाइक में टक्कर हो गई। हादसे में नीरज कुमार व उनकी पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां इलाज के दौरान नीरज कुमार की मौत हो गई, जबकि पुत्री की हालत गंभीर होने...