रायबरेली, जनवरी 22 -- शिवगढ़,संवाददाता। थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली पीड़ित महिला के द्वारा न्यायालय में दिए गए शिकायती पत्र पांच लोगों पर छेड़छाड़ के साथ मारपीट किए जाने का आरोप लगाया है। न्यायालय में चली सुनवाई के बाद उक्त मामले में मुकदमा दर्ज किए जाने का आदेश दिया गया। पुलिस ने मामले में पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी। क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला के द्वारा न्यायालय में दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि बीती बीस नवंबर को पांच लोगों के द्वारा उसके साथ छेड़छाड़ करते हुए मारपीट की गई। पीड़िता के द्वारा दिए गए शिकायती पत्र के आधार पर न्यायालय में चली सुनवाई के बाद में मामले में मुकदमा दर्ज किए जाने का आदेश दिया गया। न्यायालय के आदेश पर थाने की पुलिस ने मामले में सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज करके जांच पड़त...