शाहजहांपुर, जनवरी 23 -- खुटार। खुटार क्षेत्र के गांव ढाका खुर्द कलां से जुड़ा एक भूमि विवाद न्यायालय के आदेश के बावजूद अब तक लंबित बना हुआ है। रौतापुर कलां निवासी स्वर्ण सिंह नामधारी ने उपजिलाधिकारी पुवायां को प्रार्थनापत्र देकर शेष भूमि पर कब्जा दिलाए जाने की मांग की है। पीड़ित के अनुसार गाटा संख्या 16 रकबा 0.716 हेक्टेयर में से 0.450 हेक्टेयर भूमि का बैनामा हो चुका है। शेष 0.266 हेक्टेयर भूमि को लेकर विवाद बना हुआ है। बताया गया कि लेखपाल शौर्य वर्धन और राजस्व निरीक्षक मनोज सक्सेना द्वारा पूर्व में पैमाइस कर रिपोर्ट प्रस्तुत की जा चुकी है। सिविल जज (जू.डि.) बाह्य न्यायालय पुवायां ने 20 मई 2025 को आदेश पारित कर प्रतिवादी को वादी की शेष भूमि में हस्तक्षेप से रोका था। इसके बावजूद अब तक आदेश का अनुपालन नहीं हो सका। पुलिस ने पहले भूमि चिन्हां...