अंबेडकर नगर, जनवरी 9 -- सद्दरपुर, संवाददाता। टांडा कोतवाली क्षेत्र के हसनपुर सुंथर में एक बेशकीमती भूमि का विवाद गहराता जा रहा है। न्यायालय के आदेश बाद भी दीवाल गिराने से दोनों पक्षों में तनाव की स्थिति बनी हुई है। पुलिस ने दोनों पक्षों के आधा दर्जन से अधिक लोगों के विरुद्ध शान्ति भंग करने की कार्रवाई की है। हसनपुर सुंदर गांव में स्थित एक बेशकीमती जमीन के लिए गांव वालों के मध्य मुकदमेबाजी चल रही थी, जिसमे बीते 26 नवम्बर को अदालत ने प्रतिवादीगण को सदा सर्वदा के लिए जरिये स्थायी निषेधाज्ञा निधेषित करते हुए विवादित भूमि में वादी के शान्तिपूर्ण कब्जा व दखल में किसी प्रकार का कोई हस्तक्षेप करने से मना कर दिया था। उमर मोहम्मद पुत्र दोस्त मोहम्मद का पक्ष अपने स्वामित्व वाली भूमि पर निर्माण कार्य करा रहा था। आरोप है कि न्यायालय के स्पष्ट आदेशों क...