बिहारशरीफ, दिसम्बर 25 -- न्यायाधीश पर टिप्पणी करना गलत, उपमुख्यमंत्री मांगें माफी : संघ जिला न्यायालय कर्मचारी संघ ने जताया कड़ा विरोध शेखपुरा, निज संवाददाता । जिला व्यवहार न्यायालय कर्मचारी संघ ने उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा द्वारा एक न्यायिक अधिकारी के विरुद्ध की गई कथित टिप्पणी पर कड़ा विरोध किया है। संघ का कहना है कि इस प्रकार की टिप्पणी न्यायपालिका की गरिमा के प्रतिकूल है तथा इससे न्यायिक व्यवस्था की स्वतंत्रता और निष्पक्षता प्रभावित होती है। बिहार राज्य व्यवहार न्यायालय कर्मचारी संघ के प्रदेश संगठन सचिव सह जिला इकाई के मीडिया प्रभारी अजीत कुमार, सचिव कुमार मंजेश एवं अध्यक्ष कुमार पुरुषोत्तम ने संयुक्त बयान जारी कर उपमुख्यमंत्री से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की है। संघ के पदाधिकारियों ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का ह...