मधुबनी, जनवरी 13 -- मधुबनी। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रमोद कुमार महथा ने मंगलवार को न्यायाधीशों के साथ बैठक कर लोक अदालत को लेकर चल रही तैयारी की समीक्षा की। न्यायिक पदाधिकारियों से उनके कोर्ट में समझौता के आधार पर मामला निष्पादित होने योग्य लंबित मुकदमों की जानकारी ली। लोक अदालत में सुनवाई के लिए चिन्हित किए गए मुकदमों की सूची का भी अवलोकन किया। उन्होंने लोक अदालत कर्मियों से पक्षकारों को दी जाने वाली नोटिस की जानकारी ली और समय से पूर्व तामिल करने का निर्देश दिया। सीजेएम ने न्यायिक पदाधिकारियों से अधिक से अधिक मामलों का निष्पादन सुनिश्चित कराने के लिए हर संभव कोशिश करने की बात कही। आगामी 14 मार्च को नेशनल लोक अदालत का आयोजन होगा। बैठक में सबजज प्रथम तेज कुमार प्रसाद, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव संदीप चैतन्य, एसडीजेएम सचिन कुमार, म...