लखीमपुरखीरी, जुलाई 10 -- नियम विरुद्ध चल रहे स्कूल वाहनों के खिलाफ परिवहन आयुक्त के निर्देश पर 15 जुलाई तक अभियान चलाया जा रहा है। बुधवार को एआरटीओ प्रशासन शांतिभूषण व प्रवर्तन अधिकारी डा. कौशलेन्द्र ने अलग-अलग मार्गों पर स्कूल वाहनों की जांच को अभियान चलाया। एआरटीओ प्रशासन ने बताया कि नियमित विरुद्ध चल रहे स्कूल वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। एआरटीओ प्रशासन ने बताया कि अभियान के दौरान बुधवार को नौ स्कूली वाहनों का चालान किया गया है। वहीं फिटनेस कंपलीट न होने सहित अन्य कमियां मिलने पर चार स्कूल वाहनों को सीज किया गया। उन्होंने बताया कि स्कूल वाहनों के खिलाफ यह अभियान लगातार चलता रहेगा। उन्होंने यह भी कहा कि बच्चों को स्कूल लाने व ले जाने वाले वाहनों की फिटनेस की जांच कराने के बाद ही संचालित करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...