लखीमपुरखीरी, जुलाई 7 -- जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल में 9 जुलाई से 11 जुलाई तक शतरंज प्रतियोगिता कराई जाएगी। यह प्रतियोगिता स्कूल परिसर में दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक कराई जाएगी विजेता टीम को प्रथम पुरस्कार 5000 रूपये,द्वितीय पुरस्कार 3000 रुपये और तृतीय पुरस्कार के तौर पर 2000 रुपए दिए जाएंगे। प्रत्येक विद्यालय से एक टीम हिस्सा लेगी जिसमें वरिष्ठ टीम में 9 से 12 वर्ष तक के बच्चे,जूनियर में 1 से 6 वर्ष तक के बच्चे और सब जूनियर में 5 या उससे कम उम्र के बच्चे प्रतिभाग करेंगे। गैर-विद्यालय प्रतिभागियों के लिए दो श्रेणियां बनाई गई हैं। जिसमें 35 वर्ष से अधिक और 35 वर्ष से कम और प्रथम के लिए पुरस्कार के तौर पर 3,000 रुपये और द्वितीय के लिए 2,000 रुपये इनाम रखा गया है। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 200 रूपये शुल्क रखा गया है। मैच नॉकआउट आ...