प्रयागराज, अक्टूबर 5 -- परिषदीय प्राइमेरी स्कूलों में 2,460 सहायक अध्यापक भर्ती तहत रिक्त बचे 656 पदों पर चयन प्रक्रिया पूरी न होने से बेरोजगार अभ्यर्थी पिछले लगभग 9 साल से परेशान हैं। 15 दिसंबर 2016 को शुरू हुई इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी अब भी नियुक्ति के लिए भटक रहे हैं। मामले को लेकर अभ्यर्थियों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल 12 सितंबर को सुनवाई के दौरान बेसिक शिक्षा विभाग के वकीलों से स्पष्ट पूछा था कि खाली 656 पदों को कैसे भरा जाएगा? अफसोसजनक है कि इस सवाल के बावजूद आज तक विभाग की ओर से कोर्ट में कोई जवाब दाखिल नहीं किया गया है, जिससे चयन प्रक्रिया लटकी हुई है। बता दें, भर्ती में पहले चरण की काउंसिलिंग 2017 में हुई, जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मई 2018 में 51 जिलों के 6,512...