भागलपुर, दिसम्बर 22 -- नौ राज्यों के कलाकारों ने निकाला रंग जुलूस भागलपुर । रंगग्राम जन सांस्कृतिक मंच की ओर से 12वां भागलपुर रंग महोत्सव का आयोजन तीसरे दिन सोमवार को भी जारी रहा। महोत्सव के अंतिम दिन तीन दिवसीय महोत्सव में भागलपुर समेत देश के नौ राज्यों के रंगकर्मी व कलाकारों ने सुबह 11 बजे से शहर में रंग जुलूस निकाला। विभिन्न राज्यों के नाट्य समूह द्वारा शाम चार बजे से नाट्य प्रस्तुति होगी। रात आठ बजे से राष्ट्रीय सम्मान समारोह व पुरस्कार वितरण होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...