संभल, सितम्बर 19 -- बीते वर्ष अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान ध्वस्त की गईं दुकानों के नौ माह बाद भी न मिलने से प्रभावित दुकानदारों के सामने रोज़गार का संकट गहराता जा रहा है। परिवार का पालन-पोषण मुश्किल हो गया है और दुकानदार अब भी प्रशासन से वादे पूरे होने की उम्मीद लगाए बैठे हैं। गौरतलब है कि 3 दिसंबर 2024 को शहर में जलभराव की समस्या दूर करने के लिए चलाए गए अभियान के तहत संभल गेट स्थित बीएमजी इंटर कॉलेज के बाहर बनी 10 दुकानें ध्वस्त कर दी गई थीं। प्रशासन ने उस समय आश्वासन दिया था कि प्रभावितों को दूसरी जगह दुकानें उपलब्ध कराई जाएंगी। लेकिन अभी तक दुकानदारों को दुकानें नहीं मिल सकीं। इसी तरह स्टेशन के बाहर भी ध्वस्त की गई दुकानों के व्यापारी बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं। वहीं कॉलेज प्रशासन ने यह कहते हुए नई दुकानें बनाने से साफ इनकार कर दिय...