शामली, दिसम्बर 28 -- तहसील बार एसोसिएशन के चुनाव में सत्यवीर सिंह एडवोकेट ने जोगिंदर सिंह मुंगेर को हराकर अध्यक्ष पद का चुनाव जीत लिया चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। तहसील बार एसोसिएशन के चुनाव में तीनों पद हेतु आमने-सामने का मुकाबला था कुल 41 मतदाताओं ने वोट डाले अध्यक्ष पद पर सत्यवीर सिंह एडवोकेट को 25 जोगिंदर सिंह मुंगेर को 16 वोट मिले जिसमें सत्यवीर सिंह एडवोकेट ने नौ वोटो से जोगिंदर सिंह मुंगेर को हराया। महासचिव के पद पर सोनू कल्याण को 23 तथा तसव्वर अली को 16 मत मिले तथा कोषाध्यक्ष पर जसबीर सौदाई को 22 दक्ष बाबूराम को 19 वोट मिले ।एल्डर कमेटी के अध्यक्ष शादाब खान ने तीनों प्रत्याशियों को विजयी घोषित किया। बाद में विजय प्रत्याशियों को फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया तथा मिष्ठान वितरित किया गया। अध्यक्ष पद पर जीत के बाद सत्यवीर सिंह एडवो...