मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 17 -- ऑन लाइन हाजरी के विरोध में जनपद के सभी 123 ग्राम पंचायत सचिवों ने वित्तीय काम बंद कर दिया है। सभी नौ ब्लाक के सचिवों ने इस प्रणाली का जमकर विरोध करते हुए डोंगल ब्लाक स्तर पर एडीओ और बीडीओ को सौंप दी है। पंचायत सचिवों ने कहा कि अब मूल विभागीय कार्यों के अलावा अन्य विभागों के काम भी नहीं किया जाएगा। जनपद में सदर, खतौली, बुढाना, शाहपुर, बघरा, चरथावल, पुरकाजी, जानसठ, मोरना समेत नौ ब्लाक है। इन नौ ब्लाक में 487 ग्राम पंचायतें है। वहीं नौ ब्लाक में करीब 123 ग्राम पंचायत सचिव है। प्रत्येक ग्राम पंचायत सचिव पर कई-कई गांव का चार्ज है। अब ग्राम पंचायत सचिवों को भी ऑन लाइन हाजरी पंचायत कार्यालय पर पहुंच कर लगानी होगी। जिस का पंचायत सचिवों ने जमकर विरोध करना शुरू कर दिया है। सभी 123 ग्राम पंचायत सचिवों ने ऑन लाइन हाजरी का व...