हाजीपुर, जून 11 -- जंदाहा संवाद सूत्र गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के रसलपुर हाट पर एक झोला में अंग्रेजी शराब रखकर घूमकर बेच रहे एक युवक को 9 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार शराब कारोबारी की पहचान रोहुआ निवासी उमाशंकर राय के पुत्र प्रमोद कुमार के रूप में की गई है। इस मामले में जंदाहा थाना अध्यक्ष मनोज कुमार द्वारा दर्ज प्राथमिकी में रोहुआ निवासी प्रमोद कुमार को उत्पाद अधिनियम के तहत नामजद आरोपी बनाया गया है। पुलिस द्वारा बरामद अंग्रेजी शराब को जप्त करते हुए गिरफ्तार शराब कारोबारी को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में मंडल कारा हाजीपुर भेज दिया गया। दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि थाना अध्यक्ष विशेष गस्ती एवं शराब के विरुद्ध छापेमारी अभियान में थे। इस दौरान गुप्त सूचना प्राप्त हुई ...