जौनपुर, सितम्बर 26 -- जफराबाद, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के आदि गंगा गोमती के तट पर यमदग्नि ऋषि के तपोस्थली जमैथा गांव में स्थित अखड़ो देवी मंदिर पर नौ दिवसीय सप्तशती शतचंडी यज्ञ में श्रद्धालुओं का जन सैलाब आकर पूजन अर्चन के लिए शुक्रवार को उमड़ा। यजमान आशुतोष सिंह हैं। यज्ञ सम्पन्न कराने के लिए परमहंस आश्रम मंदिर के संत राजनदास महाराज की देखरेख में अयोध्या से आये हरिहर दास महाराज व अन्य कई ब्राह्मणों द्वारा सहायोग किया जा रहा है। व्यवस्था में ब्रतधारी शुक्ल, वीरेंद्र सिंह 'मतोले', आनंद सिंह, सुधीर सिंह, वशिष्ठ सिंह, अरविंद शुक्ल, नवजोत पाल, सजंय शुक्ल, अजय सिंह, पुनीत सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...