घाटशिला, दिसम्बर 18 -- चाकुलिया। चाकुलिया के डाक बंगला परिसर में बुधवार की शाम को नेताजी सुभाष पब्लिक वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में 21 वां गूंज महोत्सव सह नेताजी सुभाष मेला 2026 के आयोजन को लेकर सेवा निवृत्त शिक्षक रबिंद्र नाथ विश्वास की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में नेताजी सुभाष वेल्फेयर सोसाइटी के संरक्षक सह बहरागोड़ा के विधायक समीर कुमार मोहंती शामिल हुए। इस बैठक में गूंज महोत्सव सह नेताजी सुभाष मेला को लेकर महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गयी। बैठक में सर्वसम्मति से नौ दिवसीय गूंज महोत्सव 23 से 31 जनवरी तक विभिन्न कार्यक्रमों के साथ आयोजित करने को लेकर निर्णय लिया गया। बैठक में विधायक समीर महंती ने कहा कि इस बार यह महोत्सव नई चेतना और नई ऊर्जा के साथ सकारात्मक सम्भावनाओं के साथ आयोजित होगा। विभिन्न प्र...