रामपुर, जुलाई 8 -- 11 जुलाई से सावन माह की शुरुआत हो रही है। इस पूरे माह में भगवान शिव की आराधना होगी। भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए जिले भर से कांवड़ियों का रेला कांवड़ और जल लेने के लिए ब्रजघाट और हरिद्वार को रवाना होता है। जिले में प्राचीन शिव मंदिर भमरौआ, पंजाबनगर और मिलक के रठौंड़ा में भोले भगवान शिव का जलाभिषेक करते हैं और भगवान शिव की पूजा-अर्चना करते हैं। इसके अलावा बरेली-मुरादाबाद हाईवे पर कई जनपदों के कांवड़ियों का रेला गुजरता है। ऐसे में कांवड़ियों के स्वास्थ्य को लेकर विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। पूरे सावन माह तक कांवड़ मार्ग, प्रमुख मंदिरों और प्रमुख चिह्नित स्थानों पर स्वास्थ्य विभाग की टीम तैनात रहेगी। इसमें 13 चिकित्सकों व 12 फार्मासिस्ट की ड्यूटी लगाई गई है। वार्ड ब्वाय और एलटी भी ड्यूटी में लगाए गए हैं। नोडल अधि...