रामपुर, दिसम्बर 27 -- जनपद में अवैध खनन, अवैध खनिज परिवहन तथा ओवरलोडिंग जैसी गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने के उद्देश्य से प्रशासन द्वारा ठोस एवं कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। जनपद में स्थापित कुल नौ चेक प्वाइंटों पर 1369 वाहनों की जांच की गई। तहसील स्वार क्षेत्र में स्थित चेक पोस्ट मसवासी चौराहा, मानपुर तिराहा एवं हैप्पी पुलिया अजीतपुर रोड, स्वार पर दो पालियों में गहन जांच की गई। कुल 554 वाहनों की जांच की गई। इसी प्रकार तहसील टांडा क्षेत्र के दढ़ियाल तिराहा चेक पोस्ट पर कुल 320 वाहनों, तहसील सदर क्षेत्र के खौद चौराहा एवं अजीतपुर ओवरब्रिज स्थित फिलिंग स्टेशन पर 380 वाहनों की गहन जांच की गई। तहसील बिलासपुर के सोब्ती होटल डिबडिबा चेक पोस्ट पर 20 वाहनों, तहसील शाहबाद के शाहबाद मंडी के पास स्थित चेक पोस्ट पर 95 वाहनों की सघन जांच की गई। जांच...