फिरोजाबाद, दिसम्बर 31 -- कोहरा का असर लगातार रेल यातायात पर पड़ रहा है। जिससे बहुत सी महत्वपूर्ण रेलगाड़ियां अपने निर्धारित समय से नौ घंटे तक की देरी से चल रही है। इससे रेलयात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। टूंडला से कानपुर जाने वाली फरक्खा एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से पांच घंटा देरी से चल रही है। इसी प्रकार से कालिंद्री एक्सप्रेस सवा पांच घंटे, नेताजी एक्सप्रेस तीन घंटा, नोर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ढेड़ घंटा, सीमांचल एक्सप्रेस तीन घंटा, गुवाहाटी एक्सप्रेस दो घंटा, गोमती एक्सप्रेस सवा तीन घंटे, तेजस एक्सप्रेस 6 घंटे देरी से चल रहीं हैं। टूंडला से दिल्ली की ओर जाने वाली ब्रहम्मपुत्र मेल दो घंटे देरी से चल रही है। फरक्खा एक्सप्रेस दो घंटे, कालिंद्री एक्सप्रेस दो घंटे, दौरई वीकली एक्सप्रेस ढाई घंटे, सिक्खम महानंदा तीन घंटा, जम्मूतवी...