महोबा, अक्टूबर 12 -- महोबा, संवाददाता। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के द्वारा आयोजित प्रवर अधीनस्थ सेवा और सहायक वन संरक्षक अधिकारी की परीक्षा के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है। रविवार को आयोजित परीक्षा के लिए जिले में 9 केंद्र बनाए गए है। मजिस्ट्रेटों ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को परखा है। परीक्षा के लिए वीर भूमि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, राजकीय इंटर कॉलेज, पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, राजकीय पॉलीटेक्निक स्टेशन रोड, राजकीय इंटर कॉलेज श्रीनगर, राजकीय गंगा सिंह इंटर कॉलेज चरखारी, पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज चरखारी, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चरखारी को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। दो पालियों में परीक्षा आयोजित होनी है। पहली पाली 9बजकर 30 मिनट से 11 बजकर 30 मिनट तक होगी जबकि दूसरी पाली 2 बजकर 30 मिनट ...