भागलपुर, दिसम्बर 29 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं व 12वीं की वार्षिक परीक्षा 17 फरवरी से शुरू होगी। 12वीं की परीक्षा 17 फरवरी से नौ अप्रैल तक चलेगी। वहीं 10वीं की परीक्षा 17 फरवरी से 10 मार्च तक चलेगी। सभी मुख्य विषयों की परीक्षा के बीच चार से पांच दिन का अंतराल रखा गया है, जिससे परीक्षार्थियों को अंतिम समय में सिलेबस के रिवीजन में मदद मिले। सीबीएसई के जिला को-ऑर्डिनेटर सुमंत कुमार ने बताया कि 10वीं व 12वीं की परीक्षा के आयोजन के लिए नौ परीक्षा केंद्र प्रस्तावित हैं। इससे संबंधित अधिसूचना सीबीएसई की ओर से सभी परीक्षा केंद्रों को जल्द जारी की जाएगी। छात्रों के एडमिट कार्ड पर परीक्षा केंद्र अंकित होंगे। स्कूलों को परीक्षा की तैयारी को लेकर कम से कम डेढ़ माह का समय मिल सके। उन्होंने बताया कि वा...