अलीगढ़, जून 1 -- अलीगढ़ । वरिष्ठ संवाददाता बीएड संयुक्त परीक्षा अलीगढ़ जनपद में रविवार को नौ केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। दो पालियों में कुल 4561 अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा में शामिल होंगे। नोडल अधिकारी एडीएम सिटी ने शांतिपूर्ण परीक्षा आयोजित करने हेतु शनिवार को समीक्षा बैठक की। बैठक में सभी केंद्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए है। नौ परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी। पहली पाली सुबह 09:00 से दोपहर 12 बजे और दूसरी पाली दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे आयोजित होगी। परीक्षा के दौरान स्टैटिक मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती होगी। परीक्षा केंद्रों में एसएमबी इंटर कॉलेज, डीएवी इंटर कॉलेज, रतन प्रेम डीएवी गर्ल्स इंटर कॉलेज, टीकाराम इंटर कालेज, डीएस महाविद्यालय, एसवी कॉलेज, आरएस इंटर कॉलेज को शामिल किया गय...