कानपुर, दिसम्बर 18 -- विधायक सुरेंद्र मैथानी ने गुरुवार को मसवानपुर में केडीए वीसी मदन सिंह गर्ब्याल को रफाका नाले की स्थिति दिखाई और इसे बंद कराने की मांग की। उन्हें बताया गया कि नौ किमी लंबा यह नाला मसवानपुर से निकलकर विजयनगर में गंदानाला से होता हुआ बर्रा, तात्या टोपे नगर के रास्ते पांडु नदी में मिलता है। इसके खुले होने से जहरीली गैसों से लोग गंभीर बीमारियों से पीड़ित हो रहे हैं। यही नहीं भूगर्भ जल भी प्रदूषित हो रहा है। उन्होंने केडीए वीसी से कहाकि नाले को पाइप लाइन के जरिये ट्रीटमेंट प्लांट से जोड़ा जाए और नाले को ढक कर सड़क बना दी जाए। केडीए वीसी ने इस काम को कराने का आश्वासन दिया है। इस दौरान चीफ इंजीनियर आरआरपी सिंह, एक्सईएन मयंक यादव, राष्ट्रीय खिलाड़ी संजय सिंह, मंडल अध्यक्ष दीपक शुक्ला, अशोक तिवारी, रीना, सर्वेश कटिहार, प्रदीप ...