अलीगढ़, सितम्बर 12 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। उप्रस्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ ने 13 सूत्रीय प्रमुख लम्बित मांगो के समाधान के लिए महासंघ की कार्यसमिति के निर्णानुसार पूरे प्रदेश की निकायो का दौरा किया जा रहा है। गुरूवार को अलीगढ़ नगर निगम ईकाई में महासंघ के प्रदेशअध्यक्ष शशिकुमार मिश्र, राकेश अग्निहोत्री प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष, अध्यक्ष संजय सक्सेना ने सेवा भवन में बैठक की। पदाधिकारियों ने कहा कि महासंघ के इस प्रदेश भ्रमण का एक मात्र कारण की प्रदेश की सभी यूनिट एक झन्डे,वैनर के नीचे लाकर सेवा सम्बन्धी समस्याओं व अन्य मांगो का समाधान कराया जाना है। इसके लिए प्रदेश की सभी ईकाई पूरी तरह से तैयार हैं, घोषित आन्दोलन की सफलता के लिए जहां कही कोई दिक्कत है। प्रान्तीय साथी पहुंच कर नौ अक्टूबर के विशाल आन्दोलन जिसमें अनिश्चितकालीन कार्य बन्दी ...