नई दिल्ली, दिसम्बर 14 -- नौसेना अपनी दूसरी MH-60R हेलीकॉप्टर स्क्वाड्रन INAS 335 को 17 दिसंबर को गोवा के INS हंसा में कमीशन करेगी। इस समारोह में नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश त्रिपाठी मौजूद रहेंगे। नेवी के एक बयान के अनुसार, यह आयोजन नौसेना की आधुनिकीकरण और क्षमता वृद्धि की दिशा में अहम कदम साबित होगा। आधुनिक हथियार, सेंसर और एवियोनिक्स सुइट से लैस यह हेलीकॉप्टर नौसेना के लिए एसेट है, जो तमाम खतरों से निपटने में मजबूत क्षमताएं प्रदान करता है। यह विमान पहले ही कई अवसरों पर अपनी उपयोगिता साबित कर चुका है। यह भी पढ़ें- क्या कोरोना वैक्सीन और युवाओं की अचानक मौत में कोई संबंध है? AIIMS स्टडी रिपोर्ट इस स्क्वाड्रन के कमीशन से नौसेना की स्वदेशी विमानन क्षमताओं को बड़ा बढ़ावा मिलेगा। नौसेना ने बताया कि एमएच-60आर हेलीकॉप्टरों की यह दूसरी यूनिट है, ज...