नोएडा, सितम्बर 14 -- ग्रेटर नोएडा। सूरजपुर कस्बे में रहने वाली नौंवी की छात्रा घर से लापता हो गई। छात्रा की मां ने कोतवाली पहुंचकर छात्रा की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़िता ने बताया कि सूरजपुर कस्बे में किराये के मकान में रहती है। उसकी बेटी कक्षा नौ में पढ़ती है। बेटी किसी काम से घर से गई थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। छात्रा की काफी तलाश करने के बाद भी कहीं कोई पता नहीं चला। पुलिस ने शिकायत के आधार पर गुमशुदगी दर्ज कर छात्रा की तलाश कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...