भागलपुर, मई 28 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता बरारी थाना क्षेत्र में डीआईजी कोठी के पास मंगलवार की देर शाम छात्रों के दो गुट के बीच जमकर मारपीट की घटना हुई। मारपीट में दोनों पक्षों के एक-एक छात्र को गंभीर चोट आई है। जख्मी छात्र का मायागंज स्थित अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। मारपीट में खंजरपुर का रहने वाला बिट्टू और खुटाहा का राहुल जख्मी हुए हैं। घटना की सूचना पर बरारी पुलिस मौके पर पहुंची। जख्मी छात्र बिट्टू ने बताया कि वह खंजरपुर स्थित कोचिंग जा रहा था। तभी पहले से घात लगाए छात्रों ने उसपर हमला कर दिया। मारपीट करते हुए छात्र कोचिंग संस्थान के परिसर में घुस गए। वहां भी दोनों गुटों के बीच मारपीट हुई। घटना के पीछे का कारण कोई भी बताने को तैयार नहीं है। इस बात की आशंका जताई जा रही है कि प्रेम प्रसंग में मारपीट की घटना हुई। बरारी थानेदार बिट्...