पीलीभीत, सितम्बर 15 -- नेपाल में शांति बहाल होने के बाद भी बॉर्डर क्षेत्र पर अभी लोगों की आवाजाही पर रोक लगी हुई है। ऐसे में नोमैसलैंड स्थित नेपाल के नागरिक भारतीय बाजार खुलते ही घरेलू सामान की खरीदारी करने लगे हैं, ताकि परिवार चल सके। हालांकि बॉर्डर पर सुरक्षा की दृष्टि से पूर्ण रूप से आवाजाही बंद है। नेपाल में हिंसा होने के बाद बॉर्डर क्षेत्र को सील कर दिया गया था। जिसके चलते दोनों देशों के बीच आवाजाही पूर्ण रूप से बंद चल रही है। यही नहीं शासन के निर्देश पर बॉर्डर क्षेत्र में लगातार पुलिस, पीएसी और एसएसबी जवानों के साथ पेट्रोलिंग भी की जा रही है। हालांकि अब नेपाल में स्थित धीरे-धीरे समान्य होने लगी है। वहां पर अंतरिम प्रधानमंत्री भी नियुक्त हो गए हैं। इसके बावजूद भी बॉर्डर क्षेत्र में आवाजाही अभी शुरू नहीं हो सकी है। इधर कलीनगर तहसील क्...