पटना, जनवरी 28 -- नौबतपुर थाना क्षेत्र के तीसखोरा गांव स्थित आहर में मंगलवार को एक बुजुर्ग का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स भेज दिया। मृतक बुधन मांझी (65) निवासी ग्राम कटारी, थाना रानीतालाब का रहने वाला था। जानकारी के अनुसार, बुधन मांझी कुछ दिन पहले अपनी बेटी के घर तीसखोरा गांव आए हुए थे। तब छह दिनों से लापता थे। मंगलवार को गांव के बाहर स्थित पइन में ग्रामीणों ने एक शव तैरता हुआ देखा। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। थाना प्रभारी संजीत कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में डूबने से मौत होने की आशंका जताई जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कारण स्पष्ट होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...