हाथरस, दिसम्बर 19 -- हाथरस। राष्ट्रीय कार्यक्रम पल्स पोलियो अभियान के चौथे दिन गुरुवार को जिला प्रतिरक्षण अधिकारी/डिप्टी सीएमओ डॉ. एमआई आलम एवं वीसीसीएम दिनेश सिंह द्वारा मुरसान ब्लॉक के हाई रिस्क ग्रुप क्षेत्रों झुग्गी झोपडी, ईंट भट्टों की मॉनिटरिंग की गई। जिसमें हतीसा भट्टे पर निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कई बच्चे छूटे हुए हुए मिले। इगलास बाईपास प्रतापपुरा ईट भट्टा पर टीम द्वारा किए गए निरीक्षण के दौरान बच्चों की अंगुली देखने पर पोलियो मार्कर के निशांन नहीं थे। सुपरवाइजर से दूरभाष पर हुए वार्ता पर उन्होंने अवगत कराया कि सभी भट्टे कवर किए जा चुके हैं, कोई भी भट्टा छूटा हुआ नहीं है। परन्तु जिला प्रतिरक्षण अधिकारी द्वारा ईंट भट्टों पर जाकर देखा गया। परिवार वालों से वार्ता करने पर ज्ञात हुआ कि ईंट भट्टों पर बिजिट करने के...