प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 9 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। प्रदेश सरकार की परिषदीय स्कूलों को विलय करने की नीति समाज और शिक्षा के हित में नहीं है। लोकतंत्र में इस तरह से स्कूल बंद करके सरकार नौनिहालों की शिक्षा से खिलवाड़ कर रही है। हजारों प्रधानाध्यापकों के पद और रसोइयों की सेवा समाप्ति जैसे निर्दयी और कठोर निर्णय की कल्पना सरकार से नहीं की जा सकती। यह बातें मंगलवार को बीएसए कार्यालय पर स्कूलों के विलय के विरोध में आयोजित धरने में जुटे शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष रमाशंकर शुक्ल ने कही। परिषदीय स्कूलों का विलय करने की शासन की नीति के विरोध में जुटे शिक्षकों को सम्बांधित करते हुए जिला मंत्री विनय सिंह ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों को बंद करना उत्कृष्ट समाज के लिए एक धोखा है। प्रयागराज मंडल के मांडलिक मंत्री अनिल प...