उन्नाव, अक्टूबर 11 -- उन्नाव। परिषदीय विद्यालय में नौनिहालों के लिए आया अनाज बेचने में प्रधानाध्यापिका को निलंबित कर दिया गया। विद्यालय से गेहूं से भरे दो बोरे बाइक पर ले जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर यह कार्रवाई की गई। हालांकि, आपका अपना अखबार 'हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। बीएसए का दावा है कि बीईओ से प्राथमिक जांच कराई। खाद्यान्न्न की कालाबाजारी में प्रधानाध्यापिका की संलिप्तता मिलने पर कार्रवाई की गई। सफीपुर स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय मेथीटीकुर से जुड़ा एक वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। विद्यालय की छुट्टी के बाद एक शख्स बाइक पर गेहूं भरे दो बोरे लादकर ले जाते साफ दिखाई दे रहा है। वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए बीएसए अनीता सिंह ने बीईओ सफीपुर अनीता शाह को मामले की प्राथमिक जांच ...