गंगापार, जून 7 -- गर्मियों में तपने वाला मृगसिरा अथवा नौतपा इस बार काफी राहत दे गया है। किसी दिन ऐसी लू नहीं रही जो बर्दाश्त से बाहर रही हो, हां इतना जरूर रहा कि चिपचिपाती और उमस भरी गर्मी से लोग बेचैन जरूर रहे। इस बीच पेयजल का संकट कम होने का नाम नहीं ले रहा है। जिले से सबसे अधिक प्रभावित सात गांवों के लिए तहसील प्रशासन जिले से मंगलापुरी, बेलहट, बेलवनिया -जमुहरा, रामपुर, बड़ोखर, बेढ़ीपट्टी तथा संसारपुर के लिए बराबर पत्राचार कर टैंकर की मांग करता रहा लेकिन आज तक एक भी टैंकर नहीं मिल पाया। पसना और साजी न्याय पंचायत के कपुरी बढैया, कुशवाहा बस्ती, पसना पहाड़ी, बेलहट के मरसरवा, हरियरी, धाव की आदिवासी बस्ती, बभनपटटी का पूरा रूचई, निश्चिन्त पुर की आदिवासी बस्ती, तहसील के पास आदिवासी और मुसहर बस्ती,अतरी सिकमी, संसारपुर की अल्पसंख्यक बस्ती, गडरी ...