कानपुर, मई 29 -- पखवारे भर का शुरू किया स्टेशन मास्टरों ने दाना-पानी अभियान पक्षियों के लिए सकोरे में पानी रखा जाएगा और काकून, चावल भी रखेंगे कानपुर, प्रमुख संवाददाता। कानपुर सेंट्रल पर स्टेशन मास्टरों ने प्यासे पक्षियों के लिए दाना-पानी रखने का 15 दिवसीय जनजागरूकता मुहिम का शुभारंभ किया। तय हुआ कि नौतपा के बाद तक यह अभियान जारी रखा जाएगा। अभियान के तहत मिट्टी का सकोरा और अन्य बर्तन वितरित करके पानी और काकून, चावल रखने को प्रेरित किया गया। ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर्स एसोसिएशन के अधीन जागरूकता अभियान शुरू कराया गया। 12 जून तक चलने वाले अभियान का श्रीगणेश सेंट्रल स्टेशन पर वरिष्ठ स्टेशन अधीक्षक अवधेश कुमार द्विवेदी और अन्य स्टेशन मास्टरों ने वितरण कार्य शुरू कराया। यहां इंद्रसेन, ज्ञानेन्द्र कुमार पांडेय, विनय कुमार विश्वकर्मा, वीरेंद्र कुमार...