गंगापार, मई 28 -- विकास खंड जसरा में लगातार हो रही अघोषित बिजली कटौती से आम जनमानस परेशान हो गया है। बिजली की कटौती से उपभोक्ताओं में काफी रोष उत्पन्न हो गया है। नौतपा में भयावह गर्मी होने के कारण सुबह से ही लाइट को काट दिया जाता है और शाम को साढ़े छह बजे तक आती है। आने के बाद कभी लो वोल्टेज तो कभी कोई समस्या का हवाला देकर लाइट काट दी जाती है। बिजली की समस्या से उपभोक्ताओं को तरह तरह की परेशानी उठानी पड़ रही है। प्रयाग संगम सेवा संस्थान के अध्यक्ष सुधांशु मिश्र ने बताया कि अगर गुरुवार से बिजली व्यवस्था नियमित रूप से नहीं संचालित होती है तो पॉवर हॉउस गौहनिया का घेराव करने के लिये हम सब बाध्य होंगे। विधायक बारा मीडिया प्रभारी नीरज केसरवानी ने जेई गौहनिया से जल्द से जल्द लाइट व्यवस्था सही कराने कि बात कही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...