बगहा, जनवरी 14 -- नौतन, एक संवाददाता। बिहार में पूर्ण शराब बंदी के बाद भी पश्चिम चंपारण जिले में शराब तस्करी नहीं रुक रही है। पुलिस ने वाहनों पर सख्ती की तो तस्करों ने घोड़े समेत अन्य मवेशियों को शराब तस्करी में इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। इससे नौतन व बैरिया में घोड़ों का पुराना दौर लौटने लगा है। यहां अब घोड़ों की संख्या फिर से बढ़ने लगी है। शादी-ब्याह के बाद अब शराब तस्करी में जमकर घोड़ों का इस्तेमाल किया जा रहा है। सोमवार की रात पुलिस ने डबरिया गांव के पास से घोड़े पर चार कार्टन शराब जब्त की है। यह शराब यूपी से गंडक के रास्ते नाव से लाई गई थी। गंडक किनारे से घोड़ें से शराब की खेप को ठिकाना लगाया जा रहा था। यह तीसरी बार है जब पुलिस ने घोड़े से शराब जब्त की है। हालांक पहली बार घोड़े के साथ घुड़सवार भी पकड़ाया है। पूर्व में दो बार दो घो...