सीवान, जुलाई 14 -- नौतन, एक संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के बलुआड गांव में जमीन पर पिल्लर उखाड़ने व नीव खोदने की बात को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। जिसमें दोनों ही पक्षों की ओर से महिला-पुरुष समेत पन्द्रह लोग घायल हो गए। खुन से लथपथ सभी घायलों का इलाज पीएचसी में चल रहा है। जिसमें कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। जिन्हे बेहतर इलाज के लिए सीवान रेफर कर दिया गया। घायलों में सुकवरिया देवी,चन्देश्वर चौहान,शिवशंकर चौहान,पुष्पा देवी, निर्मला देवी, सचनी देवी, सचिन कुमार, तेतरी देवी, बबीता देवी, किसमावती देवी, राधिका देवी, रविन्द्र चौहान आदि शामिल है। इसको लेकर दोनों ही पक्षों द्वारा थाने में अलग-अलग आवेदन देकर एक-दूसरे पर मारपीट करने तथा कट्टा लहराने का आरोप लगाया है। एक पक्ष से सुकवरिया देवी ने सचिन चौहान, मोतीचन्द चौहान, रविन्द्र...