सीवान, जून 11 -- नौतन,एक संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के खलवां गांव सोमवार की रात अंधाधुंध फायरिंग से दहल उठा। गोलीबारी की इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। इसको लेकर खलवां गांव के दो पक्षों ने थाने में आवेदन देकर एक दूसरे पर आरोप गोलीबारी व लूटपाट करने का प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं। एक पक्ष से स्वर्गीय मोहन भगत की पत्नी संगीता देवी ने थाने में आवेदन देकर बताया है कि 9 जून को उसके मोबाइल फोन पर रंगदारी की मांग की गई तथा रूपये नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई। जिसकी सूचना वाट्सएप के माध्यम से एसडीपीओ व वरीय पुलिस पदाधिकारी को दी गई है। इसके बाद 10 जून को रात्रि 12:30 बजे के आसपास गांव में गोली चलने की आवाज आई। गोली चलने के कुछ समय बाद ही चेहरे पर कपड़ा बांधे पांच की संख्या में अपराधी संगीता देवी के घर की दीवार फां...