अंबेडकर नगर, जून 10 -- अम्बेडकरनगर। भीषण गर्मी के बाद भी आलापुर एक्सईएन क्षेत्र में हो रही अंधाधुंध कटौती के साथ महज 18 घंटे आपूर्ति देने पर उपभोक्ता बेहाल हैं। नौजवान भारत सभा के मित्रसेन ने शेड्यूल के साथ आपूर्ति देने की मांग करते हुए कहा कि यदि शीघ्र ऐसा नहीं हुआ तो आन्दोलन किया जाएगा। उन्होंने बिजली न आने के साथ फाल्ट होने पर कर्मचारियों द्वारा फोन रिसीब न करने का आरोप लगाया है। गांव के लोग भीषण गर्मी में भले ही बाग बगीचों में जाकर शरण ले लेते हैं जबकि बाजार के लोगों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है बावजूद इसके जिम्मेदार कर्मचारियों की कुंभकर्णी निद्रा नहीं भंग हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...