मेरठ, जून 7 -- मेरठ। नौचंदी मेला पटेल मंडप में शुक्रवार को नृत्यांजलि फाउंडेशन लखनऊ घराना के कलाकारों ने कत्थक और सूफी नृत्यों की प्रस्तुति दी। कथक, सूफी नृत्य और गीत सुनकर दर्शक मंत्र मुग्ध हो गए। शुभांरभ भाजपा नेता आलोक सिसोदिया और मेला समिति के सदस्यों ने किया। नृत्यांगना रागनी श्रीवास्वत के नेतृत्व में साथी कलाकारो ने मंच पर अवध की नजाकत और नफासत को कथक के माध्यम से सूफियाना रंग में प्रस्तुत किया। हर्षिता चतुर्वेदी ने संगीत पर नृत्य किया। गणेश वंदना और शिव तांडव की पर्णिका श्रीवास्तव और निखिल ने प्रस्तुति दी। मुर्शीद खेले होली सूफी गाने पर पर्णिका श्रीवास्तव, निखिल, श्वेता गुप्ता, जया सिंह और प्रिया ने नृत्य किया। जैसे ही गाना अल्लाह हूं अल्लाहूं गाया तो दर्शक गाना सुनकर नाचने लगे। एक मुलाकात मैं, मस्त नजरों से, तबाह हो गए, छाप तिलक स...