मेरठ, सितम्बर 17 -- नौचंदी थाना क्षेत्र में शनिवार रात मोबाइल लूटकर भाग रहे लुटेरों को लोगों ने पकड़कर जमकर पीट दिया। आरोपियों की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है। जांच में खुलासा हुआ कि जिन आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया, यह वीडियो उन्हीं आरोपियों की पिटाई का है। मुंडाली के ग्राम मुरलीपुर निवासी अंकित तोमर सर्राफा बाजार में संदीप ज्वैलर्स के यहां सेल्समैन है। शनिवार रात वह दुकान से वापस गांव जा रहा था। गढ़ रोड पर नंदन सिनेमा के पास पीछे से बिना नंबर की बाइक पर दो युवक आए और मोबाइल लूट लिया। अंकित ने शोर मचाया और बाइक सवार बदमाशों का पीछा किया। आसपास के लोगों ने आरोपियों को घेर लिया। बदमाशों की बाइक फिसल गई। अंकित और अन्य लोगों ने दोनों लुटेरों को दबोच लिया और जमकर पीटा। बदमाशों की पहचान शाहबान व अजीम निवासी खैरनगर के रूप में हुई।...