रुडकी, जनवरी 22 -- कलियर,संवाददाता। नौचन्दी जुमेरात र पर दरगाह साबिर पाक, दरगाह इमाम साहब, किलकिली साहब, पीर गैब अली साहब और अब्दाल साहब पर जायरीनों की भीड़ उमड़ी। सुबह से ही ज़ियारत का सिलसिला शुरू हो गया जो देर शाम तक जारी रहा। नौचन्दी जुमेरात इस्लामी कैलेंडर के अनुसार महीने की पहली जुमेरात होती है, जिसे जायरीन बेहद मान्यता रखते हैं। बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, बिजनौर, पंजाब, दिल्ली, सहारनपुर, हरियाणा सहित विभिन्न राज्यों और जिलों से बड़ी संख्या में जायरीन कलियर पहुंचे और दरगाह साबिर पाक में चादर पेश कर देश में अमन-चैन की दुआएं मांगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...