अमरोहा, अक्टूबर 11 -- अमरोहा, संवाददाता। कस्बे में पेयजलापूर्ति के लिए खोदे गए पाइपलाइन के गड्ढे लोगों की परेशानी का सबब बने हैं। लोग मोहल्लों में रास्ते पर आते जाते गड्ढों में गिरकर घायल हो रहे हैं। गड्ढों में पाइपलाइन बिछाए जाने के बाद लोग अब इन्हें बंद कराने की मांग कर रहे हैं। मगर कोई सुनवाई नहीं हो रही है। हर घर जल योजना के तहत कस्बे के मोहल्लों में पाइपलाइन बिछाने का काम चल रहा है। गड्ढों में पाइपलाइन बिछाने के बाद इन्हें खुला छोड़ दिया गया है। इसके चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोग रात-बेरात रास्तों पर आते-जाते गड्ढों में गिरकर घायल हो रहे हैं। छोटे बच्चों तक को स्कूल आते-जाते परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मोहल्ला पापड़ी, शाह फरीद, बंगला, बड़ी इमली समेत दूसरे मोहल्लों में पेयजलापूर्ति के लिए खोदे गए गड्ढे लोगों ...