अमरोहा, सितम्बर 19 -- नौगावां सादात, संवाददाता। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने बुधवार देर शाम कस्बे में अवैध संचालित क्लीनिक और पैथोलॉजी लैब के खिलाफ छापेमारी की। कस्बे की चार पैथोलॉजी लैब और दो क्लीनिक को डिप्टी कलेक्टर बृजपाल सिंह ने सील किया। नोटिस जारी करते हुए पैथोलॉजी लैब और क्लीनिकों के संचालन के वैध दस्तावेज पेश करने को संचालकों को तीन दिन की मोहलत दी है। कार्रवाई से संचालकों में हड़कंप मच गया। कस्बे में अवैध संचालित पैथोलॉजी लैब व अस्पतालों की लगातार शिकायत के बाद बुधवार देर शाम डिप्टी कलेक्टर बृजपाल सिंह के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कस्बे में छापेमारी की। तहसीलदार नौगांवा सादात लकी सिंह व नायाब तहसीलदार श्रीपाल सिंह और अमरोहा सीएचसी प्रभारी डा़ उमर फारूक के निरीक्षण में निजी पैथोलॉजी लैब व क्लीनिको...