उत्तरकाशी, दिसम्बर 19 -- नगर पंचायत के वार्ड तीन में 20 लाख की लागत से शौचालय का निर्माण किया जा रहा है। नगर पंचायत अध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि नगर पंचायत नौगांव में शौचालय की भारी कमी है, जिसमें शौचालय निर्माण कार्य शुरू करने की मुहिम तेज हो गई है। नगर पंचायत इस आधुनिक शौचालय को यमुनोत्री राष्ट्रीय से सटे वार्ड में इसका निर्माण कर रही है, जिससे यात्रियों और स्थानीय लोगों को सुविधा मिल सके। नगर पंचायत अध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि नौगांव नगर पंचायत के वार्ड तीन में आधुनिक शौचालय 20.03 लाख की लागत से बनेगा। कार्यक्रम में अधिशासी अधिकारी शिवानी रावत, भाजपा मंडल अध्यक्ष अमिता परमार, मीना रावत, सहकारी समिति अध्यक्ष विशालमणी डिमरी, दिवान असवाल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...