उत्तरकाशी, जून 10 -- प्रखंड स्थित बलाड़ी गांव में गत दिवस एक भव्य ध्याणी मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जो पूरे उत्साह और पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर गांव की ध्याणियों ने अपने मायके और ससुराल पक्ष की खुशहाली और संपन्नता के लिए आशीर्वाद मांगा। कार्यक्रम की शुरुआत से पूर्व, ध्याणियों ने अपनी मायके की इष्ट देवी माँ भद्रकाली की डोली को गांव से लगभग 20 किमी दूर गंगनानी में गंगा स्नान के लिए ले गई। गंगा के पावन जल में स्नान के बाद, जब ध्याणियाँ गांव लौटीं, तो ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर विशाल भंडारे का भी आयोजन भी किया गया। गंगा स्नान के उपरांत, ध्याणियों ने अपनी श्रद्धा और भक्ति का प्रदर्शन करते हुए विभिन्न देवताओं को भेंट चढ़ाई। ध्याणियों ने माँ भद्रकाली को सोने की प्रतिमा भेंट की, वहीं कुलदेवी ...