अलीगढ़, अक्टूबर 29 -- इगलास, संवाददाता। गांव नौगवां में दबंगों की हिमाकत देखिए, उन्होंने गांव की शमशान घाट की जमीन पर ही करब आदि सामान रखकर लंबे समय से कब्जा कर रखा था। शिकायतों के बाद भी तहसील प्रशासन दबंगों का कब्जा नहीं हटवा पाया। मंगलवार को तो दबंगई की हद तब हो गई जब हृदयगति रुकने से हुई एक युवक की मौत के बाद दबंगों ने अंत्येष्टि स्थल पर युवक का अंतिम संस्कार करने से परिजनों और ग्रामीणों को रोक दिया जिससे अंत्येष्टि स्थल पहुंचे परिजन और ग्रामीण सन्न रह गए। लोगों ने अंत्येष्टि स्थल पर अवैध कब्जा करने वाले दबंगों से काफी अनुनय विनय की, कि वह मृत युवक का अंतिम संस्कार हो जाने दें। लेकिन दबंगों ने दो टूक मना कर दिया। इस घटना से मौके पर तनाव की स्थिति बन गई। हारकर परिजनों ने इसकी सूचना 112 नंबर पर दी तो सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस तुरंत ग...